देश की खबरें | इनामी नक्सली को तीन जुलाई को मुठभेड़ में मार गिराया गया : पुलिस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गढ़चिरौली, 28 जुलाई गढ़चिरौली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में जिले में नक्सल विरोधी अभियान में एक नक्सली को मार गिराया गया । उस पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एक अधिकारी ने बताया कि तीन जुलाई को मौजा येल्दामी में हेदरी पुलिस सहायता केंद्र के तहत जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड में गट्टा दलम का डिप्टी कमांडर अमोल होयामी मारा गया ।

यह भी पढ़े | भारत सरकार से भी अमीर रहे निजाम की आखिरी संतान साहबजादी बशीरुन्निसां बेगम का हैदराबाद में निधन.

उन्होंने बताया कि इससे पहले अभियान में पेरमिली दलम कमांडर कोटे अभिलाष को मार गिराया गया और मुठभेड़ के बाद जंगल से उसका शव बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को उस वक्त संकेत मिला था कि दो और नक्सली मारे गए लेकिन उनके शव बरामद नहीं किए जा सके।

यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 2134 नए मामले पाए गए: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि होयामी की मौत संबंधी एक परचा इलाके में तीन जुलाई को मिला था ।

छत्तीसगढ़ का निवासी होयामी गट्टा दलम का डिप्टी कमांडर था और उस पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)