देश की खबरें | केंद्र से बाढ़ राहत के वास्ते मदद मांगने के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है: येदियुरप्पा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र से बाढ़ से प्रभावित हिस्सों के वास्ते सहायता मांगने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि राज्य की आर्थिक स्थिति दो से तीन महीनों में सुधर जाएगी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 25 अगस्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र से बाढ़ से प्रभावित हिस्सों के वास्ते सहायता मांगने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि राज्य की आर्थिक स्थिति दो से तीन महीनों में सुधर जाएगी।

मुख्यमंत्री फिलहाल बाढ़ प्रभावित जिलों की यात्रा पर हैं और वहां की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | गुजरात: जामनगर में गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के ICU यूनिट में लगी आग: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,‘‘नुकसान की गणना के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा, हम तुरंत इसके बारे में कैसे बता सकते हैं? आकलन किया जा रहा है।’’

यह भी पढ़े | Maharashtra Building Collapsed: रायगढ़ बिल्डिंग हादसा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब वह रिपोर्ट आ जाती है, तो हम हर संभव सहायता प्राप्त करने के लिए (उसे) केंद्र को भेज देंगे। रिपोर्ट तैयार हो रही है ..।’’

मुख्यमंत्री ने बेलागवी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बेंगलुरु वापस जाने पर वह एक बार फिर इस संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

येदियुरप्पा ने ने हाल में आयी बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की तथा बेलागवी और धारवाड़ जिलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ अब तक किए गए राहत उपायों का ब्यौरा लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\