जरुरी जानकारी | रिलायंस रिटेल का तीन-चार साल में कारोबार दोगुना करने का लक्ष्य

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश की अग्रणी खुदरा विक्रेता रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी अगले तीन से चार साल में अपने कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

मुंबई, 29 अगस्त देश की अग्रणी खुदरा विक्रेता रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी अगले तीन से चार साल में अपने कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

रिलायंस रिटेल ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3.06 लाख करोड़ रुपये का सकल राजस्व अर्जित किया जो उसके एक साल पहले की तुलना में 17.8 प्रतिशत अधिक है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई की निदेशक ईशा ने यहां वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी बनाई मजबूत बुनियाद के आधार पर मुझे विश्वास है कि हम अगले तीन-चार साल में अपने खुदरा कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।"

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि खुदरा स्टोर की संख्या के मामले में रिलायंस रिटेल दुनिया की शीर्ष-पांच खुदरा विक्रेताओं में शामिल हो गई है।

बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस रिटेल वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 खुदरा विक्रेताओं में से एक है जबकि राजस्व के मामले में शीर्ष 30 में से एक है।

मुकेश अंबानी ने कहा, "हमने इस साल 1,840 नए स्टोर खोले, जिससे हमारे स्टोर की कुल संख्या 18,836 हो गई। खुदरा कारोबार ने 100 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 17,814 करोड़ रुपये जुटाए।"

इस मौके पर ईशा ने कहा कि रिलायंस रिटेल सबसे तेजी से बढ़ने वाले खुदरा विक्रेताओं में से एक के रूप में उभरा है, जो बाकी व्यापार की वृद्धि दर से 2.5 गुना अधिक है।

ईशा ने कहा, "हमारी वृद्धि छोटे शहरों पर हमारे फोकस से प्रेरित है, जहां हमारे दो-तिहाई से अधिक नए स्टोर खुल रहे हैं। इनमें से कई बाजारों में हम अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले पहले आधुनिक खुदरा विक्रेता हैं।"

रिलायंस रिटेल कंज्यूमर ब्रांड्स के बारे में ईशा अंबानी ने कहा कि कंपनी देश भर में खपत को बढ़ावा देने के लिए किफायती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने कहा, "हमने कैम्पा, लोटस चॉकलेट्स और सोसियो जैसे कई लोकप्रिय ब्रांडों को फिर से पेश किया है। इन सभी ब्रांडों की शुरुआती सफलता हमें विश्वास दिलाती है कि हम सही रास्ते पर हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\