रिलायंस फाउंडेशन का 'मिशन अन्न सेवा' है सबसे बड़ी कॉरपोरेट मुफ्त भोजन योजना: नीता अंबानी
जमात

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा है कि फाउंडेशन का 'मिशन अन्न सेवा' दुनिया में किसी भी कॉरपोरेट द्वारा संचालित सबसे बड़ी मुफ्त भोजन योजना है।

इस योजना का मकसद लॉकडाउन के दौरान कठिनाइयों का सामना कर रहे वंचित समुदाय के लोगों और कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम में लगे कार्यकर्ताओं को तीन करोड़ से अधिक खाने के पैकेट मुहैया करना है।

रिलायंस फाउंडेशन देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की परोपकारी शाखा है, और उसने जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन देने, देश के पहले कोविड-19 अस्पताल का निर्माण करने और पीपीई तथा मास्क की आपूर्ति करने का जिम्मा उठाया है।

अंबानी ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 दुनिया के लिए, भारत के लिए और मानवता के लिए एक अभूतपूर्व महामारी है। यह एक मुश्किल समय है।’’

नीता अंबानी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में निदेशक हैं, ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मिशन अन्न सेवा के माध्यम से हम पूरे देश में वंचित समुदायों और अग्रणी कार्यकर्ताओं को तीन करोड़ से अधिक खाने के पैकेट देंगे।’’

रिलायंस फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 16 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में अब तक दो करोड़ से अधिक खाने के पैकेज बांटे जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मिशन अन्न सेवा दुनिया में कहीं भी किसी कॉरपोरेट द्वारा संचालित सबसे बड़ा भोजन वितरण कार्यक्रम है।’’

उन्होंने कहा कि रिलायंस ने मंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के साथ साझेदारी करके भारत का पहला कोविड-19 अस्पताल केवल दो सप्ताह में बनाया।

पाण्डेय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)