जरुरी जानकारी | इंदौर में तुअर दाल के भाव में कमी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय दाल-चावल बाजार में सोमवार को तुअर (अरहर) दाल के भाव 300 रुपये प्रति क्विंटल कमी लिए रहे। सोमवती अमावस होने से संयोगितागंज अनाज मंडी में अवकाश रहा।
इंदौर, 14 दिसंबर स्थानीय दाल-चावल बाजार में सोमवार को तुअर (अरहर) दाल के भाव 300 रुपये प्रति क्विंटल कमी लिए रहे। सोमवती अमावस होने से संयोगितागंज अनाज मंडी में अवकाश रहा।
दाल
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 8800,
यह भी पढ़े | गाड़ी वालों सावधान! नए साल से पहले नहीं किया ये काम तो हाईवे पर सफर हो सकता है मुश्किल.
तुअर दाल फूल 8900 से 9000,
तुअर दाल बोल्ड 9200 से 9400,
चना दाल 5650 से 6200
मसूर दाल 6250 से 6550
मूंग दाल 8700 से 9000,
मूंग मोगर 9700 से 10200
उड़द दाल 9600 से 9900,
उड़द मोगर 9400 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल
बासमती (921) 8500 से 9000,
तिबार 7000 से 7500
दुबार 6500 से 7000
मिनी दुबार 5500 से 6000
मोगरा 3000 से 5500,
बासमती सैला 4500 से 6500,
कालीमूंछ 5000 से 7000,
राजभोग 5900 से 6000,
दूबराज 3500 से 4000,
परमल 2400 से 2600,
हंसा सैला 2300 से 2500,
हंसा सफेद 2100 से 2400,
पोहा 3200 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल।
सं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)