देश की खबरें | प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली अंतर-राज्यीय परिषद का पुनर्गठन, सभी मुख्यमंत्री सदस्य

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र-राज्य तथा अंतरराज्यीय समन्वय एवं सहयोग के लिए काम करने वाली अंतर-राज्यीय परिषद का पुनर्गठन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं, सभी मुख्यमंत्री और नौ केंद्रीय मंत्री सदस्य हैं तथा 13 केंद्रीय मंत्री स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं।

नयी दिल्ली, 11 नवंबर केंद्र-राज्य तथा अंतरराज्यीय समन्वय एवं सहयोग के लिए काम करने वाली अंतर-राज्यीय परिषद का पुनर्गठन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं, सभी मुख्यमंत्री और नौ केंद्रीय मंत्री सदस्य हैं तथा 13 केंद्रीय मंत्री स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सहयोगी दलों जनता दल (यूनाइटेड), जनता दल (सेक्युलर), तेलुगु देशम पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय मंत्री पुनर्गठित परिषद का हिस्सा हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी इसके अध्यक्ष होंगे, विधानसभा वाले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री तथा विधानसभा न रखने वाले केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्य होंगे।

परिषद का उद्देश्य देश में सहकारी संघवाद को बढ़ावा और समर्थन देने के लिए एक मजबूत संस्थागत ढांचा बनाने के अलावा केंद्र-राज्य और अंतरराज्यीय समन्वय व सहयोग के लिए काम करना है।

परिषद के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, मनोहर लाल खट्टर, राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, वीरेंद्र कुमार और किंजरापु राममोहन नायडू शामिल हैं।

परिषद के स्थायी आमंत्रित सदस्यों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुब्रह्मण्यम जयशंकर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, जुएल ओराम, अश्विनी वैष्णव, भूपेन्द्र यादव, किरेन रिजिजू, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान और सीआर पाटिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\