पार्टी नेता के खिलाफ बोलने पर धमकी भरा फोन आया: तृणमूल विधायक
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन मित्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि गिरफ्तार पार्टी नेता जयंत सिंह के खिलाफ बोलने पर उन्हें धमकी भरा फोन आया.
कोलकाता, 11 जुलाई : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन मित्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि गिरफ्तार पार्टी नेता जयंत सिंह के खिलाफ बोलने पर उन्हें धमकी भरा फोन आया. इससे एक दिन पहले पार्टी सांसद सौगत रॉय ने भी इसी तरह के धमकी भरे फोन आने की शिकायत की थी.
रॉय ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर सिंह को जल्द रिहा नहीं किया गया तो वह उन्हें जान से मार देगा.मित्रा ने एक समाचार चैनल से कहा, "बुधवार देर रात मुझे एक अनजान नंबर से फोन आया. उस व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर मैंने सिंह और उनके गिरोह के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो मुझे गोली मार दी जाएगी." यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के विधायकों से विजन डाॅक्यूमेंट बनाने को कहा
टीएमसी नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाह में टीएमसी नेता सिंह 30 जून को हुई भीड़ हिंसा की घटना में मुख्य संदिग्ध हैं और उन्हें पिछले सप्ताह पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सिंह को 30 जून को एक कॉलेज छात्र और उसकी मां पर हमला करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.