देश की खबरें | रथयात्रा: ब्रह्मपुर में महिलाओं ने खींचा सुभद्रा का रथ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के ब्रह्मपुर के गोसानिनुआगांव में पिछले वर्षों की तरह शुक्रवार को रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा का रथ महिलाओं द्वारा खींचा गया।
ब्रह्मपुर (ओडिशा), 27 जून ओडिशा के ब्रह्मपुर के गोसानिनुआगांव में पिछले वर्षों की तरह शुक्रवार को रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा का रथ महिलाओं द्वारा खींचा गया।
हालांकि, भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र के रथों को पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा खींचा गया।
राज्य के आदिवासी क्षेत्र बारीपदा में महिलाओं द्वारा सुभद्रा का रथ खींचने की परंपरा 1975 में शुरू हुई थी।
आयोजकों ने बताया कि गोसानिनुआगांव मंदिर में यह प्रथा वर्ष 2000 से शुरू हुई है।
गोसानिनुआगांव स्थित जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के प्रबंधक पंचानन चौधरी ने कहा, "परंपरा शुरू होने के बाद से हर साल इसमें भाग लेने के लिए महिलाओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है।"
इस वर्ष सुभद्रा का रथ सबसे पहले खींचने का गौरव ब्रह्मपुर नगर निगम (बीईएमसी) की महापौर संघमित्रा दलाई को प्राप्त हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)