देश की खबरें | राजस्थान में कांग्रेस सरकार में बलात्कार और उत्पीड़न के मामले 46 प्रतिशत बढ़े: सांसद दीया कुमारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में महिलाओं से बलात्कार और उत्पीड़न के मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जयपुर, तीन जुलाई राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में महिलाओं से बलात्कार और उत्पीड़न के मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
दीया कुमारी ने आरोप लगाया कि राज्य में कहीं भी महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं, महिलाएं एंबुलेंस, सड़क, घर, अस्पताल और थाने में भी सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जयपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, उदयपुर, अलवर समेत प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध हुए हैं।
सांसद दीया कुमारी ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा "राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में महिलाओं से बलात्कार और उत्पीड़न के मामलों में राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। महिलाएं और लड़कियां राज्य में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।"
उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को महिला मोर्चा के तहत बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदेश भाजपा कार्यालय में एकत्र होकर बैठक करेंगी और विरोध दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगी।
भाजपा प्रदेश महासचिव दीया कुमारी ने राज्य में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर वृत्तचित्र दिखाया और एक पोस्टर जारी किया।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)