देश की खबरें | दुष्कर्म के आरोपी की न्यायिक हिरासत में इलाज के दौरान मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड की राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के एक दुष्कर्म आरोपी की आज न्यायिक हिरासत में इलाज के दौरान यहां राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) में मौत हो गयी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।
रांची, 11 सितंबर झारखंड की राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के एक दुष्कर्म आरोपी की आज न्यायिक हिरासत में इलाज के दौरान यहां राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) में मौत हो गयी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रांची के होतवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी सहरुद्दीन की इलाज के दौरान अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव से शनिवार देर रात मौत हो गई।
कारा सूत्रों ने बताया कि शनिवार को आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया ।
अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डा. राजीव रंजन ने बताया कि मरीज की मौत शौच के रास्ते खून आने और अनेक अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण हुई।
अस्पताल के अन्य चिकित्सकों के अनुसार किडनी फेल होना और आंत में रक्तस्राव भी आरोपी की मौत की वजह बनी।
सहरूद्दीन की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही परिजनों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा था, और पुलिस ने भी हिरासत में लेने के बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी।
परिजनों ने बताया कि जेल जाने के बाद जब वे लोग सहरुदीन से मिलने गए थे तब उसकी तबीयत खराब थी।
नरकोपी पुलिस के अनुसार सहरुद्दीन को मेडिकल जांच के बाद ही जेल भेजा गया था और उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था।
सहरुद्दीन अंसारी को 28 अगस्त को नरकोपी थाना पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर भारी हंगामा हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)