खेल की खबरें | रणजी ट्राफी : अनुस्तुप मजूमदार का शतक, बंगाल ने बनाये चार विकेट पर 289 रन

विशाखापट्टनम, पांच जनवरी अनुस्तुप मजूमदार ने पिछले सत्र की शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शतक जड़ा जिससे बंगाल ने शुक्रवार को यहां आंध्र के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के शुरूआती दिन स्टंप तक चार विकेट पर 289 रन बनाये।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 62 रन पर दो विकेट गंवा दिये।

पिछले सत्र में टीम के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले मजूमदार (125 रन) ने सलामी बल्लेबाज सौरव पॉल (96 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी निभायी।

आंध्र के लिए स्पिनर ललित मोहन ने यह भागीदारी तोड़ी जिन्होंने दो विकेट चटकाये। नितीश रेड्डी और शोएब मोहम्मद खान को एक एक विकेट मिला।

रायपुर में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में अमनदीप खरे की 116 रन की शतकीय पारी से छत्तीसगढ़ वापसी करने में सफल रही और स्टंप तक उसने पांच विकेट पर 249 रन बनाये।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छत्तीसगढ़ ने 52 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद आशुतोष सिंह (58 रन) और खरे ने चौथे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी निभायी।

स्पिनर कुणाल सरमा ने आशुतोष को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी और खरे को तेज गेंदबाज मृणमय दत्ता ने आउट किया।

वहीं अल्लापुझा में उत्तर प्रदेश ने केरल के खिलाफ पांच विकेट पर 244 रन बना लिये। रिंकू सिंह 71 और ध्रुव जुरेल 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पटना में एक अन्य मैच में मुंबई ने भूपेन लालवानी (65 रन), सुवेद पारकर (50 रन), तनुष कोटियान (50 रन) के अर्धशतकों से स्टंप तक नौ विकेट गंवाकर 235 रन बनाये। बिहार के लिए वीर प्रताप सिंह ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)