खेल की खबरें | कोविड-19 जांच नेगेटिव आने के बाद केकेआर अभ्यास सत्र से जुड़े राणा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतिश राणा लगातार दूसरे दिन कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद यहां अभ्यास सत्र में टीम के साथियों से जुड़ गये।
मुंबई, तीन अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतिश राणा लगातार दूसरे दिन कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद यहां अभ्यास सत्र में टीम के साथियों से जुड़ गये।
राणा मुंबई में पहुंचने के एक दिन बाद 22 मार्च को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिसके बाद इस 27 साल के खिलाड़ी का पृथकवास बढ़ाकर 12 दिन तक कर दिया गया।
बीसीसीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बाद राणा 11वें और 12वें दिन तक दो नेगेटिव जांच आने तक अपने कमरे में ही रूके रहे।
राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘‘अंत में मैं अब बाहर आ गया हूं और अब मैं बिलकुल ठीक हूं। अभ्यास का यह मेरा पहला दिन था और मैंने थोड़ी बल्लेबाजी भी की। केकेआर टीम के साथियों के साथ आज जुड़कर काफी खुश हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कृपया एहतियात बरतिये और इसे (कोविड-19) को हलके में मत लीजिये। आपको नहीं पता कि आगे क्या होगा इसलिये अपना और अपने परिवार का ध्यान रखिये। सुरक्षित रहिये। ’’
राणा ने संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल के 2020 सत्र के 14 मैचों में 352 रन बनाये थे।
हाल में समाप्त हुई विजय हजारे ट्राफी वनडे में राणा दिल्ली के लिये सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे जिसमें उन्होंने सात मैचों में 66.33 के औसत से 398 रन बनाये।
यह देखना होगा कि राणा 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सत्र के शुरूआती मुकाबले में केकेआर के लिये खेलने के लिये फिट होंगे या नहीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)