Rameshwaram Cafe Blast: एनआईए और अपराध शाखा ने कपड़ा व्यापारी को हिरासत में लिया

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और केंद्रीय अपराध शाखा ने बेल्लारी के कौल बाजार के एक कपड़ा व्यापारी को हिरासत में लिया है.

Bengaluru cafe blast suspec- PTI

बेंगलुरु, 8 मार्च : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और केंद्रीय अपराध शाखा ने बेल्लारी के कौल बाजार के एक कपड़ा व्यापारी को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जांच दल को संदेह है कि हिरासत में लिया गया कपड़ा व्यापारी इस साजिश का हिस्सा था और वह प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सदस्य भी है. यह भी पढ़ें : UP Shocker: शराब पीने से मना करने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, आरोपी पति फरार

सूत्रों ने बताया कि इसी बीच जांच दल को यह पता चला है कि जिस व्यक्ति ने एक मार्च को रामेश्वरम कैफे में बम रखा था, उसने बेंगलुरु से तुमकुरु, बेल्लारी, बीदर और फिर भटकल की यात्रा की थी.

Share Now

\