मुंबई, नौ मई महाराष्ट्र सरकार ने रमेश भारमल को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा संचालित मुंबई के सायन स्थित लोकमान्य तिलक महानगरपालिका सर्वसाधारण अस्पताल का निदेशक और डीन नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में इस अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से मरे लोगों के वार्ड में रखे शवों के बीच कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा था। इस पर काफी हंगामा हुआ था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल के डीन प्रमोद इंगले का तबादला कर दिया गया था और अतिरिक्त प्रभार मोहन जोशी को सौंपा गया था।
सरकार की ओर से पांच मई को जारी आदेश के अनुसार, जोशी अब बीएमसी द्वारा संचालित नैय्यर अस्पताल के डीन होंगे।
आदेश के अनुसार, प्राजक्ता लावणगरे दोनों अस्पतालों की समन्यवक के रूप में काम करेंगी।
भारमल पहले नैय्यर अस्पताल के डीन थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)