लॉकडाउन में ढील देने के लिए रामाफोसा ने पांच-चरणीय योजना की घोषणा की

राष्ट्रपति ने कहा कि देश फिलहाल पांचवें चरण पर है और ऐसे में वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

जोहानिसबर्ग, 25 अप्रैल दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील देने के लिए पांच-चरणीय योजना की घोषणा की है। देश में घातक कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 35 दिन का लॉकडाउन 27 मार्च से लागू है।

राष्ट्रपति ने कहा कि देश फिलहाल पांचवें चरण पर है और ऐसे में वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

सख्त कदमों के कारण देश में गंभीर आर्थिक संकट के साथ ही बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां गई हैं और उद्योग भी बंद हैं।

जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 79 लोगों की मौत के साथ ही 4,220 मरीज हैं।

आगामी एक मई से लॉकडाउन चौथे स्तर में चला जाएगा, जिसके बाद कड़ी शर्तों के साथ कुछ उद्योगों को काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।

सीमाएं बंद रहेंगी और केवल विदेशों में फंसे दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को आने की इजाजत होगी।

वहीं, तीसरे स्तर के दौरान भी कार्यस्थलों समेत कई तरह की गतिविधियों पर रोक रहेगी और भीड़ एकत्र करने पर भी रोक बरकरार रहेगी।

इसी तरह, दूसरे चरण में कुछ सामाजिक गतिविधियों की अनुमति रहेगी लेकिन वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते भौतिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।

पहले स्तर में आने पर सामान्य गतिविधियां शुरू की जाएंगी लेकिन सावधानी बरतने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

लॉकडाउन में ढील की योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए रामाफोसा ने कहा कि वायरस के खतरे का स्तर राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला और महानगरीय स्तर पर अलग-अलग होगा।

उन्होंने कहा, '' अब हम जो रणनीति अपनाते हैं, उसका आकलन होना चाहिए। आज हम ऐसी कार्रवाई नहीं कर सकते, जिसका कल हमें पछतावा हो।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\