देश की खबरें | राजनाथ सिंह ने दिवाली तक ओआरओपी बकाये की तीसरी किस्त जारी करने का दिया निर्देश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को पूर्व सैन्यकर्मियों को ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के तहत बकाये की तीसरी किश्त दिवाली तक जारी करने का निर्देश दिया।
नयी दिल्ली, नौ नवंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को पूर्व सैन्यकर्मियों को ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के तहत बकाये की तीसरी किश्त दिवाली तक जारी करने का निर्देश दिया।
पिछले साल दिसंबर में सरकार ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के तहत सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों की पेंशन में एक जुलाई, 2019 से संशोधन को मंजूरी दी थी। बकाया राशि का भुगतान चार किस्तों में किया जाना है।
सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय को ‘स्पर्श’ प्रणाली के माध्यम से पेंशन ले रहे पूर्व सैन्यकर्मियों को दिवाली से पहले ओआरओपी की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘ बैंकों और अन्य एजेंसियों को भी उनके माध्यम से पेंशन ले रहे सभी रक्षा पेंशनधारकों के लिए ऐसा करने का निर्देश दिया गया है।’’
रक्षा मंत्रालय की ऑनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली को ‘स्पर्श’ कहा जाता है जो 2021 में शुरू की गयी थी।
सशस्त्र बल के जो कर्मी एक जुलाई, 2014 से 30 जून, 2019 तक सेवानिवृत हुए हैं, वे इस संशोधन के दायरे में आते हैं।
पिछले साल दिसंबर में अनुमान लगाया था कि 25.13 लाख से अधिक पेंशनधारक और पारिवारिक पेंशन धारक इस फैसले से लाभान्वित होंगे। इनमें 4.52 लाख से अधिक नये पेंशनधारक शामिल हैं।
सरकार ने 2015 में अधिसूचना जारी कर ओआरओपी योजना के क्रियान्वयन की घोषणा की थी। इसमें हर पांच साल पर पेंशन की समीक्षा का प्रावधान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)