देश की खबरें | एशियाई तलवारबाजी परिसंघ के महासचिव बने राजीव मेहता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व शीर्ष अधिकारी राजीव मेहता को एशियाई तलवारबाजी परिसंघ (एफसीए) का महासचिव चुना गया है। वह इस पद पर काबिज होने वाले देश के पहले प्रशासक हैं।
नयी दिल्ली, छह दिसंबर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व शीर्ष अधिकारी राजीव मेहता को एशियाई तलवारबाजी परिसंघ (एफसीए) का महासचिव चुना गया है। वह इस पद पर काबिज होने वाले देश के पहले प्रशासक हैं।
मेहता को एक दिसंबर को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में संस्था की आम सभा की बैठक के दौरान एफसीए के महासचिव के रूप में चुना गया था।
मेहता ने 2014 से 2022 तक आठ वर्षों तक आईओए के महासचिव के रूप में कार्य किया। वह वर्तमान में भारतीय तलवारबाजी संघ के भी महासचिव हैं।
मेहता का 2024-28 की अवधि के लिए एफसीए महासचिव के रूप में चुनाव अंतरराष्ट्रीय संघों में भारतीय खेल प्रशासकों के बढ़ते प्रभाव को उजागर करता है।
एफसीए में महाद्वीप के 46 सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व है।
मेहता ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आंतरिक और बाहरी हितधारकों के साथ मजबूत कामकाजी संबंध हमें एफसीए की उन्नति के लिए बेहतर लाभ हासिल करने में मदद करेंगे। हमारा लक्ष्य तलवारबाजी में सहयोग, खुलेपन और पारदर्शिता के एक नए युग की शुरुआत करना है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)