नयी दिल्ली, 18 जून दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से 23 जून को होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत की समस्या के समाधान का वादा किया।
अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए लगातार दूसरे दिन प्रचार करते हुए, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने लोगों को भाजपा को वोट देने के प्रति आगाह करते हुए आरोप लगाया कि वह (भाजपा) ‘झगड़े कराने’ के अलावा कुछ नहीं जानती है।
केजरीवाल ने नारायणा में एक रोड शो में कहा, ‘‘आपको फैसला करना होगा। अगर आप यहां टकराव चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें। अगर आप चाहते हैं कि यहां (विकास) काम हो तो आम आदमी पार्टी को वोट दें।’’
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में काफी काम किया है।
उन्होंने वादा किया, ‘‘मुझे पता है कि यहां अब भी बहुत काम बाकी है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि मैं ये सभी काम करवाऊंगा। हम पानी की समस्या (कमी) का भी समाधान करेंगे।’’
वर्ष 2015 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के सत्ता में आने के बाद से आप पिछले दो बार से यह विधानसभा सीट जीतती रही है।
विजेंदर गर्ग विजय ने वर्ष 2015 में आप के टिकट पर यह सीट जीती थी। पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनावों में भी यह सीट बरकरार रखी थी, जिसमें राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी के आरपी सिंह को 20,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था।
केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘पिछले चुनाव में आपने हमें जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं।’’
भाजपा ने राजेश भाटिया और कांग्रेस ने प्रेम लता को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। राघव चड्ढा के पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)