कोटा (राजस्थान), 17 अप्रैल एक महिला को बुधवार को यहां एक ट्रक ने कथित तौर पर कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी उत्तम सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे हुई जब कोटा के बपावर कस्बे की रहने वाली इंदिराबाई वाल्मीकि (45) सड़क किनारे झाड़ू लगा रही थीं।
थाना प्रभारी ने कहा कि वाल्मीकि को कथित तौर पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद महिला के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन करके मुआवजे की मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि अनुमंडल मजिस्ट्रेट रामअवतार मीणा और पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)