देश की खबरें | राजस्थान : धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, तीन अन्य घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। वहीं बुधवार को धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत होने की सूचना है।
जयपुर/धौलपुर, 17 मई राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। वहीं बुधवार को धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत होने की सूचना है।
धौलपुर जिले में बुधवार शाम को आए अंधड़ एवं बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में तीन युवक झुलस भी गए हैं। वहीं, बिजली गिरने से दो झोंपड़ियां तथा उनमें रखा सामान और चारा आदि जलकर राख हो गया है।
पुलिस ने बताया कि धौलपुर के बसेड़ी थाना इलाके के सादपुर गांव में अपने भाइयों के साथ घर के पास झोंपड़ी में बैठकर मोबाइल देख रहे 20 वर्षीय अंकुश शर्मा की बिजली गिरने पर झुलसने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में अंकुश के साथ बैठे उसके भाई राहुल, रोहित एवं मोहित भी झुलस गए हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है।
जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के फूसपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 24 वर्षीय गजेन्द्र की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि गजेन्द्र बुधवार शाम को शौच के लिए गया था। तेज बारिश होने पर उसने पास में भूसा रखने की झोपड़ी में शरण ली। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भूसे में आग लग गई जिसमें जलकर गजेन्द्र की मौत हो गई।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 32 सेंटीमीटर, बस्सी में 25, कपासन में 17, भीलवाड़ा तहसील में 10, भीलवाड़ा में 9.6 और चित्तौड़गढ़ के बढेसर में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
वहीं बुधवार को सुबह से शाम तक करौली में 31.5 मिलीमीटर, धौलपुर में 3.5 मिमी, झुंझुनूं के पिलानी में 1.4 मिमी और भीलवाड़ा- जयपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार, बुधवार को श्रीगंगानगर 43.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा वहीं टोंक, चूरू और कोटा में अधिकतम तापमान 43-43 डिग्री, धौलपुर में 42.3, वनस्थली-हनुमानगढ़ के संगरिया में 42.2-42.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों में 41.8 से लेकर 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार रात को अधिकांश हिस्सों में तापमान 23.3 से 30.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, बृहस्पतिवार 18 मई को भी जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी-बारिश जारी रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 19 से 21 मई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)