देश की खबरें | राजस्थान : दो लोगों की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. यहां कार से कुचलकर एक महिला समेत दो लोगों की हत्या करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जोधपुर, 19 जुलाई यहां कार से कुचलकर एक महिला समेत दो लोगों की हत्या करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश और कविता के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह एक सुनियोजित हत्या थी जिसकी साजिश रमेश के एक चचेरे भाई ने रची थी और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया, चचेरे भाई और मुख्य आरोपी शंकर पटेल पिछले एक महीने से रमेश की हत्या की योजना बना रहे थे। उन्होंने इसी मकसद से एक एसयूवी कार भी खरीदी थी।

यादव ने बताया, ''पटेल की रमेश से पुरानी रंजिश चल रही थी और वह उसे मारना चाहता था। योजना को अंजाम देने के लिए अपने तीन दोस्तों की मदद ली। तीनों दोस्तों में से एक ने कार चलाई, जबकि अन्य दो ने पीड़ित के बारे में जानकारी दी।''

उपायुक्त ने बताया कि सोमवार की सुबह रमेश अपनी चचेरी बहन कविता के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सर स्थित घर से उसे कार्यालय छोड़ने के लिए निकला था। जैसे ही वह दोनों मुख्य सड़क पर पहुंचे, उन्हें एक एसयूवी ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार उन्हें 200 मीटर से अधिक तक घसीटती रही, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रमेश माली नाम के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दो अन्य सोहन पटेल और राकेश जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया।

उपायुक्त ने बताया, ''हम शंकर की तलाश कर रहे हैं। वह फरार है। गिरफ्तारी के बाद ही हम शंकर और रमेश के बीच दुश्मनी के कारणों का पता लगा पाएंगे।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\