देश की खबरें | राजस्थान : विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन कल मंगलवार से भरा जा सकेगा।

जयपुर, 22 मार्च राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन कल मंगलवार से भरा जा सकेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि तीन विधानसभा सीटों राजसमंद, सहाड़ा व सुजानगढ़ पर उपचुनाव के लिए 23 मार्च (मंगलवार) को अधिूसचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि 27 और 29 मार्च सार्वजनिक अवकाश और 28 को रविवार होने के कारण 5 दिन नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

गुप्ता ने नामांकन के दौरान उम्मीदवार व उनके समर्थकों से कोरोना दिशा—निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण नामांकन के दौरान प्रत्याशी सहित 2 व्यक्ति और दो वाहनों को ही परिसर में आने की अनुमति मिल सकेगी।

उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 31 मार्च को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि तीन अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रैल को प्रात: सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी।

कोविड-19 के मद्देनजर उम्मीदवारों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नामांकन का भी विकल्प दिया गया है। प्रार्थी घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप से नामांकन दर्ज करवा सकेंगे और शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकेंगे।

गौरतलब है कि राज्य में राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43,802 मतदाता हैं। अभी तक सत्तारूढ़ कांग्रेस व भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\