देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आए, 139 रोगियों की मौत

जयपुर, 19 मई राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आये है जबकि घातक संक्रमण से 139 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7219 तक पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,039 लोगों के उबरने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है।

विभाग के अनुसार, जयपुर में 2,338 , अलवर में 646, उदयपुर में 550, कोटा में 530, जोधपुर में 524, सीकर में 417, बीकानेर में 399 नये मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 139 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से कुल 7219 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,53,126 है। मंगलवार को यह संख्या 1,59,455 थी।

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 16,039 लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 7,29,168 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)