देश की खबरें | राजस्थान सरकार ने बजट घोषणाओं की समीक्षा की, 274 घोषणाओं पर काम पूरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान सरकार के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की 274 बजट घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है जबकि 228 पर काम चल रहा है। यहां शुक्रवार को हुई एक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, छह नवम्बर राजस्थान सरकार के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की 274 बजट घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है जबकि 228 पर काम चल रहा है। यहां शुक्रवार को हुई एक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी।

राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

यह भी पढ़े | CM केजरीवाल ने दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाली रोहतक रोड के पुनर्विकास कार्य का किया शुभारंभ, कहा- 6 माह से कम समय में पूरा कर देंगे काम.

उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के तुरन्त बाद कोरोना वायरस की महामारी के कारण वित्तीय संसाधनों पर दबाव आया है जिसमें अब उत्तरोत्तर सुधार आ रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस समीक्षा बैठक में उन्होंने अब तक पूरी की जा चुकी बजट घोषणाओं के लिए विभागीय अधिकारियों की सराहना की तथा जिन घोषण पर काम चल रहा है और जो अभी बाकी हैं उन पर तत्परता से काम करने को कहा।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu: मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी को दी जमानत, पीड़िता को 18 साल होने पर करेगा शादी.

उन्होंने विभागों में कर्मचारी-अधिकारियों की भर्तियां शीघ्र करवाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से समन्वय रखने के निर्देश दिए।

आयोजना विभाग के सचिव नवीन जैन ने बताया कि कुल 739 बजट घोषणाओं में से 274 पूरी की जा चुकी हैं तथा 228 पर काम चल रहा है जबकि 160 अन्य घोषणाओं पर अमल की शुरुआत की गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\