Rajasthan Elections 2023: पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है जहां पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Vote (Photo Credit: ANI)

जयपुर, 25 नवंबर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है जहां पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राज्य की 199 विधानसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 24.74 था. अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38.56 फीसदी और तिजारा में 34.08 फीसदी मतदान हुआ. यह भी पढ़ें : Karnataka: कर्नाटक में क्रिकेट खेलते 10वीं कक्षा के लड़के की करंट से मौत

राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है. करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

Share Now

\