देश की खबरें | राजस्थान : भाजपा ने दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक के बेटे सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

जयपुर, 27 मार्च राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक के बेटे सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि राजगढ़ (अलवर) से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा और चार अन्य के खिलाफ दौसा जिले में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, विधायक मीणा ने इस मामले को झूठा और बेबुनियाद बताया है।

सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। भाजपा राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए इस मुद्दे को उठाने जा रही है।”

उन्होंने आरोप लगाया, “राजस्थान में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है। राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है।”

वहीं, भाजपा के प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नाम पर दिल्ली से जयपुर तक का रेल टिकट बुक कराते हुए उनसे जयपुर आने के लिए कहा है।

गोठवाल ने ट्विटर पर टिकट की फोटो साझा करते हुए लिखा, “राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता आपके विधायक के बाहुबल के आगे नहीं लड़ पा रही! प्रियंका गांधी जी, आपके लिए रेल टिकट भेज रहा हूं। तुरंत जयपुर आइए, क्योंकि राजस्थान में भी ‘लड़कियां हैं, लड़ नहीं पा रही’ हैं!”

उधर, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\