देश की खबरें | राजस्‍थान: 15 साल की लड़की ने अपनी नौ साल की भतीजी का सिर काटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सोमवार को द‍िल दहलाने वाली एक घटना में 15 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर अपनी नौ वर्षीय भतीजी का सिर तलवार से काट दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जयपुर, एक अगस्त राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सोमवार को द‍िल दहलाने वाली एक घटना में 15 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर अपनी नौ वर्षीय भतीजी का सिर तलवार से काट दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की दो दिनों से ‘सामान्य व्यवहार नहीं’ कर रही थी तथा वह एवं उसके परिवार दशा माता की पूजा कर रहे थे और उनसभी ने अपने कमरे में मूर्ति भी स्थापित कर रखी थी।

चितरी थाने के एसएचओ गोविंद सिंह ने बताया, ‘‘सोमवार तड़के करीब तीन बजे लड़की अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में उन्‍मत हो गई और उसने तलवार उठा ली। परिवार वाले घबराकर वहां से भाग गए। आरोपी लड़की तलवार लहराते हुए दूसरे कमरे में घुस गई और उसने नौ वर्षीय अपनी भतीजी वर्षा का सिर काट दिया।’’

सागवारा के क्षेत्राधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि आरोपी लड़की दसवीं की छात्रा है तथा छात्रावास में रहती है एवं कुछ दिन पहले ही घर आयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ अचानक उसके बर्ताव में बदलाव आ गया। वह सामान्य आचरण नहीं कर रही थी और ऐसा लगता है कि उसे इलाज की जरूरत है। परिवार ने बताया कि उसने दो दिनों तक पूजा के कारण कुछ भी नहीं खाया था।’’

थानाप्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की एक टीम मौके से सबूत जुटा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\