खेल की खबरें | राहुल का अर्धशतक, भारत के दो विकेट पर 157 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र में एनगिडी के दो विकेट से वापसी की कोशिश की लेकिन भारत ने चाय तक दो विकेट पर 157 रन बनाकर रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक अपनी स्थिति मजबूत रखी।

सेंचुरियन, 26 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र में एनगिडी के दो विकेट से वापसी की कोशिश की लेकिन भारत ने चाय तक दो विकेट पर 157 रन बनाकर रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक अपनी स्थिति मजबूत रखी।

भारत ने दूसरे सत्र में 74 रन जोड़े जबकि एनगिडी ने मयंक अग्रवाल (123 गेंद में 60 रन) और चेतेश्वर पुजारा (00) को लगातार गेंदों में पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को दोहरी सफलता दिलाई।

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल चाय के समय 166 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान विराट कोहली 19 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

सुबह के सत्र में अधिक शॉर्ट पिच गेंद फेंकने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्टंप को निशाना बनाया।

लंच के बाद अर्धशतक पूरा करने वाले अग्रवाल को एनगिडी ने पगबाधा करके मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई। ऐसा लग रहा था कि लेग स्टंप से नहीं टकराएगी लेकिन डीआरएस लेने पर मैदानी अंपायर को फैसला बदलाव पड़ा क्योंकि रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप से टकरा रही थी। अग्रवाल हालांकि इससे हैरान दिखे।

अग्रवाल ने 123 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े। वह और राहुल दक्षिण अफ्रीका में 21 मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली भारत की सिर्फ तीसरी सलामी जोड़ी है।

पुजारा भी अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए जब एनगिडी की अंदर आती गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बल्लेबाज के शरीर से टकराने के बाद हवा में उछली और शॉर्ट लेग पर कीगन पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

राहुल ने इसके बाद एनगिडी पर कवर ड्राइव से चौके के साथ 127 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

पिछले दो साल से अधिक समय में शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली ने एनगिडी की गेंद पर खाता खोलने के बाद पदार्पण कर रहे मार्को जेनसन और स्पिनर केशव महाराज पर चौके जड़े।

राहुल इस बीच भाग्यशाली भी रहे जब तेज गेंदबाज वियान मुल्डर की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन जेनसन उनका मुश्किल कैच नहीं लपक पाए।

सुबह के सत्र में राहुल और अग्रवाल की अनुशासित बल्लेबाजी से भारत ने 83 रन जुटाए।

कोहली ने पिच पर घास होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया। पिच के समय बीतने के साथ तेज होने की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अनुकूल हालात में सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं की जिसका फायदा दोनों बल्लेबाजों ने उठाया। घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम की ओर से खेलने वाले इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ गेंदों को अच्छी तरह छोड़ा।

अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की अच्छी फॉर्म को सुपरस्पोर्ट पार्क में भी जारी रखा जबकि राहुल ने वही रणनीति अपनाई जिसने उन्हें इंग्लैंड में सफलता दिलाई थी। राहुल ने इंग्लैंड में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया था। रोहित चोटिल होने के कारण मौजूदा श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं।

राहुल ने शुरू से ही सतर्क रवैया अपनाया जबकि अग्रवाल ने विरोधी तेज गेंदबाजों की ढीली गेंदों को सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती।

अग्रवाल ने एनगिडी पर प्वाइंट क्षेत्र में पारी का पहला चौका जड़ा। राहुल ने खाता खोलने के लिए 21 गेंद का सामना किया।

अग्रवाल ने जेनसन के पहले ओवर में ही तीन चौके जड़े। इस छह फीट आठ इंच लंबे गेंदबाज की टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद फुलटॉस थी जिस पर अग्रवाल ने कवर प्वाइंट पर चौका जड़ा और फिर फ्लिक से भी चौके बटोरे।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने पहले घंटे में थोड़ी शॉर्ट गेंदबाजी की जिसका फायदा उठाते हुए भारत ने बिना विकेट खोए 42 रन जोड़े। डीन एल्गर की अगुआई वाली टीम ने शुरुआती ओवरों में एक रिव्यू भी गंवा दिया।

दक्षिण अफ्रीका को 18वें ओवर में मौका मिला लेकिन जेनसन की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने अग्रवाल का मुश्किल कैच टपका दिया। इस समय अग्रवाल 36 रन बनाकर खेल रहे थे।

दक्षिण अफ्रीका ने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया जबकि भारत ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर पर तरजीह दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\