राहुल गांधी को हिंदुओं पर टिप्पणी के लिए लोकसभा में माफी मांगनी चाहिए: प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदू समुदाय पर अपनी टिप्पणियों के लिए लोकसभा तथा दुनियाभर के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.

Credit -ANI

पणजी, 2 जुलाई : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदू समुदाय पर अपनी टिप्पणियों के लिए लोकसभा तथा दुनियाभर के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए. हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने भी राहुल की टिप्पणियों की निंदा करते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेता ने ‘‘हिंदुओं को हिंसक चित्रित करने का प्रयास’’ किया. लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल ने सोमवार को कहा था कि ‘खुद को हिंदू कहने वाले हर समय हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं.

राहुल गांधी की टिप्पणियों के बाद गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने कांग्रेस को अहंकारी करार दिया. सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सोमवार को एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह कांग्रेस की ‘नफरत की दुकान’ है. हिंदुओं को ‘हिंसक’ बताना हिंदुओं का घोर अपमान है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सदन तथा दुनियाभर में करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं का सनातन धर्म/हिंदुओं का उपहास करने का अहंकार, दुस्साहस अत्यधिक निंदनीय है.’’ यह भी पढ़ें :राष्ट्रपति मुर्मू ने राजस्थान में हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक जताया

राहुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एचजेएस ने मंगलवार को यहां एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि वे हिंदुओं के बारे में क्या सोचते हैं. उसने दावा किया कि कांग्रेस ने ‘‘भगवा आतंकवाद या हिंदू आतंकवाद’’ की अवधारणा पेश करने का प्रयास किया है. उसने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा वैश्विक स्तर पर हिंदू समुदाय को बदनाम करने का प्रयास किया है. राहुल गांधी का जनेऊ पहनकर पहले मंदिरों में जाना कपटपूर्ण था जैसा कि उन्होंने अब हिंदू समुदाय को हिंसक बता कर स्पष्ट कर दिया है.’’

Share Now

\