जरुरी जानकारी | पुरी ने अमेरिकी जलवायु दूत जॉन केरी से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 14 सितंबर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जलवायु मामलों के विशेष दूत जॉन केरी से मुलाकात की।

मंत्रालय ने बैठक की पुष्टि की और इसकी तस्वीर भी जारी की। लेकिन बैठक के दौरान किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस साल ब्रिटेन के ग्लासगोव में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को लेकर ये बैठकें हो रही हैं।

इससे पहले, केरी ने सोमवार को बिजली मंत्री आर के सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की थी।

भारत ने अपनी तरफ से अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने का आग्रह किया है। यह गठबंधन भारत और फ्रांस ने मिलकर बनाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)