पंजाब: पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटा, चालक गिरफ्तार
एएसआई मुल्क राज कुछ दूरी तक कार की बोनट पर घिसटते हुए चले गए लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी जबकि कार चालक अनमोल मेहमी(20) को पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने पकड़ा लिया।
चंडीगढ़, दो मई कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच जालंधर में शनिवार को एक चेकप्वाइंट पर कार रोकने की कोशिश करने पर पंजाब पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक को कार की बोनट पर घसीटने का मामला सामने आया है।
एएसआई मुल्क राज कुछ दूरी तक कार की बोनट पर घिसटते हुए चले गए लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी जबकि कार चालक अनमोल मेहमी(20) को पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने पकड़ा लिया।
जालंधर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मेहमी को पुलिस चेकपोस्ट पर कार रोकने के लिए कहा गया लेकिन वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा। एएसआई उसकी कार के सामने थे और उनके पास अपनी जान बचाने के लिए बोनट पर कूदने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
पुलिस ने मेहमी और उसके पिता(वाहन के मालिक) के खिलाफ भादसं की धारा 307(हत्या का प्रयास), महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वे जालंधर के नाकोदर मार्ग के रहने वाले हैं।
भुल्लर ने कहा कि कर्फ्यू ड्यूटी कर रहे सरकारी अधिकारियों के खिलाफ इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस तरह की हरकत करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पटियाला में लॉकडाउन लागू करने का प्रयास करते हुए एक पुलिस कर्मी का निहंग सिखों द्वारा हाथ काटने की घटना हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)