देश की खबरें | पंजाब में कोरोना वायरस के 595 नए मामले आए, 11 मौतें हुईं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस के 595 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,81,597 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
चंडीगढ़, 27 फरवरी पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस के 595 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,81,597 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण से 11 और मृत्यु होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,825 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,436 है।
शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के 628 मामले सामने आए थे।
पंजाब में दो सप्ताह से अधिक समय से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर में सबसे अधिक 75 नए मामले सामने आए, जबकि जालंधर में 70, पटियाला में 69 और लुधियाना में 62 नए मामले सामने आए।
बुलेटिन के अनुसार, 368 कोरोना वायरस रोगियों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,336 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि 14 गंभीर मरीज जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं जबकि 79 को ऑक्सीजन कृत्रिम रूप से दी जा रही है।
राज्य में अब तक कुल 49,82,773 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)