देश की खबरें | पंजाब : दुर्घटना के बाद कार में लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलने से मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के होशियारपुर स्थित फगवाड़ा बाइपास चौक पर दुर्घटना के बाद एक कार में आग लग गयी जिससे उसमें सवार एक वकील और उनका सहयोगी जिंदा जल गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
होशियारपुर (पंजाब), 15 नवंबर पंजाब के होशियारपुर स्थित फगवाड़ा बाइपास चौक पर दुर्घटना के बाद एक कार में आग लग गयी जिससे उसमें सवार एक वकील और उनका सहयोगी जिंदा जल गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान होशियारपुर के मॉडल टाउन निवासी भगवंत किशोर गुप्ता (62) और उनके सहायक सिया खुल्लर (37) के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि गुप्ता वर्ष 2003 में भाजपा जिला अध्यक्ष भी थे।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को वे होशियापुर से चंडीगढ़ जा रहे थे तभी फगवाड़ा बाइपास चौक के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई।
यह भी पढ़े | Bihar: विधानमंडल के नेता चुने गए तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील मोदी को कर सकते हैं रिप्लेस.
उन्होंने बताया कि आशंका है कि हादसे के बाद कार का सेंटर लॉक सिस्टम जाम हो गया जिसकी वजह से वे बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग बुझायी।
मॉडल टाउन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)