
नयी दिल्ली, 23 फरवरी पंजाब एण्ड सिंध बैंक अगले महीने सरकार को बैंक में 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के बदले में तरजीही शेयर जारी करेगा।
बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि बैंक के शेयरधारकों की एक असाधारण बैठक 25 मार्च 2021 को होनी है। इस बैठक में सरकार को 5,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की तरजीही आधार पर आवंटन को लेकर विचार किया जायेगा।
बैंक ने कहा है कि यह बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग और इसी प्रकार के अन्य माध्यमों के जरिये होगी।
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डालने के लिये सितंबर में संसद से अनुपूरक अनुदान मांगों के तहत 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी के लिये मंजूरी प्राप्त की थी। इसमें से 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी पंजाब एण्ड सिंध बैंक में डाली जानी है।
शेष राशि को मौजूदा तिमाही के दौरान विभिनन बैंकों में निवेश किया जायेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)