देश की खबरें | पंजाब : गुरदासपुर में 60 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की, घर पर शव को जलाने कोशिश की

चंडीगढ़, 17 फरवरी पंजाब के गुरदासपुर जिले में 60 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने और घर पर शव का दाह संस्कार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना बृहस्पतिवार रात उस वक्त हुई जब गुरदासपुर के दीनानगर में पनियार गांव निवासी संसार चंद ने किसी बात को लेकर विवाद के बाद अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई की। घटना में गंभीर रूप से घायल महिंद्रो (55) की मौत हो गई।

दीनानगर के थाना प्रभारी मेजर सिंह ने कहा कि संसार चंद पेशे से मजदूर है। उसने कुछ लकड़ियां इकट्ठा करने के बाद अपनी पत्नी के शव को जलाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि आस पास के लोगों के शोर मचाने और पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया।

सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि संसार चंद अपनी पत्नी से लड़ता रहता था और उसे मारता-पीटता था।

पुलिस ने बताया कि दंपति का बेटा हिमाचल प्रदेश में काम करता है। व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)