देश की खबरें | वेस्टइंडीज दौरे के लिए पुजारा और उमेश बाहर, जायसवाल और गायकवाड़ टेस्ट टीम में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव को शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया जबकि तीन खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया।

नयी दिल्ली, 23 जून अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव को शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया जबकि तीन खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया।

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रूतुराज गायकवाड़ तथा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में चुना गया जो 12 जुलाई से शुरु हो रही टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के पूरे दौरे के लिये आराम दिया गया और नवदीप सैनी की टेस्ट टीम में वापसी हुई जिसकी अगुआई रोहित शर्मा करेंगे।

अजिंक्य रहाणे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए फिर से उप कप्तान की जिम्मेदारी उठायेंगे।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन वनडे मैच भी खेलेगी जिसके लिये रोहित की अगुआई में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा भी बीसीसीआई चयनकर्ताओं द्वारा की गयी।

टेस्ट टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वनडे टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\