देश की खबरें | किन्नर समाज को ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा प्रदान करें : आनंदीबेन पटेल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किन्नर समाज के लोगों को ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने का आह्वान करते हुए कहा कि मुक्त शिक्षा प्रणाली से हर कोई लाभान्वित हो, ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।

देश की खबरें | किन्नर समाज को ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा प्रदान करें : आनंदीबेन पटेल

प्रयागराज, दो नवंबर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किन्नर समाज के लोगों को ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने का आह्वान करते हुए कहा कि मुक्त शिक्षा प्रणाली से हर कोई लाभान्वित हो, ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।

प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 25वें स्थापना दिवस समारोह को लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए इस विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि इसी तरह जेलों में निरुद्ध युवाओं को भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा दी जानी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि इससे जेलों में निरुद्ध युवा सजा पूरी करने के बाद समाज में कोई रचनात्मक कार्य कर अपनी आजीविका कमा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा प्रदान करके यह मुक्त विश्वविद्यालय समाज के सभी वर्गों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

पटेल ने कहा, “विद्यार्थियों को बाहरी दुनिया का ज्ञान कराने के लिए विश्वविद्यालयों को उन्हें प्रवास पर ले जाना चाहिए। उन्हें विद्यार्थियों को भवन की साज-सज्जा और बागवानी का काम सौंपना चाहिए, ताकि ये बच्चे अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित कर सकें।”

समारोह के मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह ने कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पिछले 34 वर्षों में आई पहली शिक्षा नीति है और यह 21वीं सदी की प्रथम शिक्षा नीति है। इसका दृष्टिकोण मनुष्य की सभी क्षमताओं का विकास करते हुए श्रेष्ठ वैश्विक नागरिक का निर्माण करना है।”

उन्होंने कहा, “यह शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक संकल्पबद्ध दस्तावेज है। इसमें ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी नियामकीय व्यवस्था में संशोधन किए हैं।”

पाल ने कहा कि आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि अब सभी विश्वविद्यालय 25 प्रतिशत के बजाय 40 प्रतिशत तक ऑनलाइन सामग्री के माध्यम से शिक्षा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति का उद्देश्य है कि वंचित तबके से आने वाला कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Ladki Bahin Yojana 7th Installment: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना की 7वीं किस्त के पैसे आने शुरू, लाखों लाभार्थियों के खाते में हुए जमा, अन्य को इंतजार

VIDEO: 7 सालों से बेड़ियों में जकड़ा रहा व्यक्ति, एनजीओ ने कराया मुक्त, परिजनों ने किया हंगामा, इंदौर में शख्स को मिली आजादी (Watch Video)

IND vs ENG, 2nd T20I Match Live Score Update: इंग्लैंड की टीम को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट हुए आउट

Google Map Mislead: गूगल मैप के कारण एक बार फिर रास्ता भटके, फ्रेंच पर्यटक साइकिल से नेपाल जाने के लिए दिल्ली से निकले, बरेली में भटके, पुलिस ने की मदद

\