देश की खबरें | रीट प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में संलिप्तता साबित करो, राजनीति से संन्यास ले लूंगा : डोटासरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में उनकी संलिप्तता साबित करने की चुनौती देते हुए सोमवार को कहा कि अगर इसमें उनकी या उनके किसी रिश्तेदार की संलिप्तता साबित होती है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
जयपुर, सात फरवरी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में उनकी संलिप्तता साबित करने की चुनौती देते हुए सोमवार को कहा कि अगर इसमें उनकी या उनके किसी रिश्तेदार की संलिप्तता साबित होती है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
साथ ही डोटासरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘‘वर्चस्व की लड़ाई में वह राज्य के 20 लाख युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।’’
कांग्रेस नेता डोटासरा ने दावा किया, ‘‘इस मामले में अगर मेरा कोई रिश्तेदार या परिवारजन संलिप्त पाया गया तो मैं उसी दिन राजनीति से संन्यास ले लूंगा।’’
मुख्यमंत्री आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में डोटासरा ने कहा, ‘‘भाजपा नेता आपसी वर्चस्व की लडाई में 20 लाख युवा बेरोजगारो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं... अपने आला कमान को खुश करने के लिये भाजपा सांसद किरोडी मीणा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां दोनों राजस्थान के युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं।’’
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल-2 परीक्षा निरस्त करने की घोषणा करते हुए कहा प्रकरण में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जबकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा इस प्रकरण को लेकर कई दिनों से राज्य सरकार पर निशाना साधे हुए है।
डोटासरा ने कहा, ‘‘राज्य की कांग्रेस सरकार के अच्छे कामकाज के कारण ये लोग (विपक्ष) किसी भी बात का मुद्दा नहीं बना पाये। सरकार गिराने के षड्यंत्र में भी औंधे मुंह गिरने के बाद बौखलाए हुए दिल्ली में बैठे भाजपा नेता अमित शाह, नरेंद्र मोदी और उनके साथी, और यहां पर तीन ग्रुप.. वसुंधरा राजे, सतीश पूनियां और किरोड़ी मीणा, अपनी वर्चस्व की लड़ाई में 20 लाख युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने का काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘...एक आलपिन की नोक जितना आरोप साबित कर दे कि इस रीट भर्ती परीक्षा में मेरे या मेरे परिवार के सदस्य शामिल हैं, तो मैं और मेरा परिवार जिंदगी में कभी राजनीति नहीं करेगा।’’
डोटासरा ने कहा, ‘‘अगर रीट प्रश्नपत्र मामले में गोविंद सिंह डोटासरा, डोटासरा का कोई रिश्तेदार या उसका परिवार अगर शामिल मिल जाये तो मैं पुन: कहना चाहता हूं मैं उसी दिन राजनीति से संन्यास ले लूंगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)