देश की खबरें | गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन: 11 नामजद, 60 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद के कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में जारी देशव्यापी आंदोलन के बीच मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया और यहां 'यूपी गेट' पर दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सर्विस लेन को अवरुद्ध कर दिया।
गाजियाबाद, (उप्र) आठ अक्टूबर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद के कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में जारी देशव्यापी आंदोलन के बीच मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया और यहां 'यूपी गेट' पर दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सर्विस लेन को अवरुद्ध कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
गाजियाबाद के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने गत 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया कि यूपी गेट पर हुए प्रदर्शन का आयोजन ‘विश्व शांति सद्भाव’ (डब्ल्यूपीसी) संगठन के अध्यक्ष हाजी शकील सैफी ने किया। प्रदर्शनकारी दिल्ली से गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया क्योंकि उनके पास कोई अनुमति नहीं थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे और यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए अपना आक्रोश प्रदर्शित कर रहे थे।
अध्यक्ष सैफी ने यूपी गेट पर इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
पुलिस ने बताया कि जाकिर अली सैफी, दिलशाद अहमद, शकील अंसारी (डब्ल्यूपीसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) समेत 11 नामजद लोगों के साथ ही 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)