विमान वाहक पोत के निलंबित कैप्टर के भविष्य पर निर्णय शीघ्र

एडमिरल माइक गिल्डे इस बात पर विचार करेंगे कि क्या नौसेना के कैप्टन ब्रेट क्रोजिअर ने चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए तेजी के कदम उठाने की मांग वाला मेल भेज कर अपनी हद पार की थी।

विमान वाहक पोत ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ गुआम में खड़ा है और शुक्रवार तक इसके 660 नाविक कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं और सात अस्पताल में भर्ती हैं।

संक्रमण से एक नाविक की मौत हो चुकी है और पोत के 5,000 चालक दल के सदस्यों में से 4,000 से भी अधिक को गुआम में पृथकवास में रखा गया है।

गिल्डे की जांच केवल क्रोजिअर तक ही सीमित नहीं रहेगी। वह अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देंगे मसलन पोत पर अधिकार की परिस्थिति क्या है। इसके अलावा वह इस मामले में वाइस चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशन्स एडमिरल रॉबर्ट ब्रुक की जांच पर भी गौर करेंगे।

ब्रुक और उनके स्टाफ ने एक सप्ताह में ऑनलाइन और फोन के जरिए पूछताछ कर अपनी जांच पूरी कर ली थी।

सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पोत के कैप्टन क्रोजिअर को हटाए जाने के बाद उनके सहयोगी उनके नाम के नारे लगा रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं। यानी चालक दल के सदस्य क्रोजिअर के साथ हैं।

क्रोजिअर को पद से हटाने वाले कार्यवाहक नेवी सेक्रेटरी थॉमस मूडले जब पोत पर आए और अपने संबोधन में जब उन्होंने क्रोजिअर की आलोचना की तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था और उन्हें अपने पद तक से इस्तीफा देना पड़ा।

इस मामले में गिल्डे यह भी निर्णय ले सकते हैं कि क्रोजिअर ने चालक दल के सदस्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया था और उन्हें गलत तरीके से से हटाया गया। या वह यह भी निर्णय ले सकते हैं कि क्रोजिअर को हटाया जाना ठीक था।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि क्रोजिअर को मेमो नहीं भेजना चाहिए था वहीं एक बात के लिए उनका कैरियर खत्म नहीं किया जाना चाहिए । लेकिन उनकी बहाली की भी अपनी समस्याएं हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)