देश की खबरें | गुजरात की तरह मप्र के विधानसभा चुनावों में भी चलेगी ‘‘सत्ता समर्थक लहर" : हार्दिक पटेल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के विधायक हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जनता में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ रुझान को लेकर कांग्रेस के दावों को बुधवार को खारिज किया।

इंदौर, 23 अगस्त गुजरात के विधायक हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जनता में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ रुझान को लेकर कांग्रेस के दावों को बुधवार को खारिज किया।

भाजपा विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले चुनावों के दौरान वैसी ही सत्ता समर्थक लहर चलेगी, जैसी लहर गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनावों में दिखी थी।

सूबे की जनता में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ रुझान को लेकर कांग्रेस के दावों पर पटेल ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप यह बात तो गुजरात के लिए भी कहते थे, लेकिन हमने साबित कर दिया कि वहां के चुनावों में सत्ता समर्थक लहर थी। यहां (मध्यप्रदेश) के चुनावों में भी सत्ता समर्थक लहर ही चलेगी।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इस घोषणा को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पाटीदार समुदाय के 30 वर्षीय नेता ने सीधा जवाब से बचे।

पटेल ने कहा, ‘‘खरगे जो कहते हैं, वह अलग बात है। लेकिन कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी (रणदीप सिंह सुरजेवाला) ने यह भी कहा है कि भाजपा को वोट देने वाले लोग राक्षस हैं। ऐसे में जनता उनकी पार्टी की सरकार क्यों बनाएगी?’’

पटेल इन दिनों इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि वह भाजपा के विस्तारक के तौर पर सांवेर में स्थानीय हालात और सरकार की जनहितैषी योजनाओं के जमीनी असर की थाह ले रहे हैं और इस विषय में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व तक रिपोर्ट पहुंचाएंगे।

सांवेर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। प्रदेश की भाजपा सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट इस कृषक बहुल क्षेत्र की विधानसभा में नुमाइंदगी करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\