निजी अस्पताल कम से कम 40 प्रतिशत बिस्तर कोविड मरीजों के लिए रखें : दिल्ली सरकार

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 50 या इससे अधिक बिस्तरों वाले सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को अपने कुल बिस्तरों का कम से कम 40 प्रतिशत कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया.

निजी अस्पताल कम से कम 40 प्रतिशत बिस्तर कोविड मरीजों के लिए रखें : दिल्ली सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 5 जनवरी : कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 50 या इससे अधिक बिस्तरों वाले सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को अपने कुल बिस्तरों का कम से कम 40 प्रतिशत कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया. सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि संक्रमण दर 31 दिसंबर 2020 के 2.44 प्रतिशत से बढ़ कर मंगलवार को आठ प्रतिशत से अधिक हो गई. इसमें यह भी कहा गया है कि ओमीक्रोन अत्यधिक संक्रामक है और समुदाय में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

दिल्ली सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय की नर्सिंग होम सेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘इसलिए, 50 या इससे अधिक बिस्तरों वाले सभी निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम के प्रबंधकों को अपने कुल बिस्तरों का कम से कम 40 प्रतिशत कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया जाता है.’’ दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नये मामले सामने आये, जो 16 मई के बाद सबसे अधिक हैं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु हो गई. यह भी पढ़ें : PM Modi Punjab Visit: पीएम मोदी कृषि कानूनों की वापसी के बाद आज पहली बार पंजाब जाएंगे, राज्य के विकास के लिए देंगे करोड़ों रूपए की सौगात

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गत वर्ष 16 मई को कोविड-19 के 6,456 नये मामले सामने आये थे और 262 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 10.4 प्रतिशत रही थी. मंगलवार की संक्रमण दर 17 मई के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 8.42 प्रतिशत थी.


संबंधित खबरें

VIDEO: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 25 दिसंबर से राजधानी में शुरू होगी ‘अटल कैंटीन परियोजना’, गरीबों को ₹5 में मिलेगा भरपेट पौष्टिक भोजन

Delhi Air Pollution: दिल्ली में रविवार सुबह बिगड़ी हवा, वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंचा

ब्राज़ील में चमगादड़ों में फैलाया आतंक, वैज्ञानिकों ने कोविड जैसे नए वायरस का पता लगाया

COVID-19 से ज्यादा जानलेवा है एयर पॉल्यूशन! साल 2024 में गई 8.1 मिलियन लोगों की जान, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

\