देश की खबरें | बदायूं जेल में कैदी ने की आत्महत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बदायूं जिला कारागार में गिरोहबंद अधिनियम मामले में सजा काट रहे एक बंदी ने रविवार को कारागार के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बदायूं (उप्र), पांच जून बदायूं जिला कारागार में गिरोहबंद अधिनियम मामले में सजा काट रहे एक बंदी ने रविवार को कारागार के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिला कारागार के जेलर आदित्य कुमार ने बताया कि अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम नाहल का रहने वाला कैदी भोलू शर्मा (27) आठ सितंबर, 2020 को गैंगस्टर के मामले में बदायूं कारागार लाया गया था। उसे अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनाई है।
जेलर ने बताया कि काफी समय तक उसके परिवार से कोई भी उससे मुलाकात करने नहीं पहुंचा था, जिसको लेकर वह अवसाद में था। कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर को उसने कारागार के शौचालय में हैंडल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि काफी देर तक जब कैदी शौचालय से बाहर नहीं निकला और दरवाजा अंदर से बंद मिला, तो कारागार के कर्मचारियों ने खिड़की से झांककर अंदर देखा। कर्मचारियों ने पाया कि कैदी का शव फंदे से लटका था। इसके बाद दरवाजा खोलकर उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
कैदी के परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गई है और कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)