देश की खबरें | प्राइम वीडियो ने पाताल लोक के दूसरे सीजन का पहला ‘टीजर’ किया जारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओटीटी मंच प्राइम वीडियो ने ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का टीजर शुक्रवार को जारी किया।
नयी दिल्ली, तीन जनवरी ओटीटी मंच प्राइम वीडियो ने ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का टीजर शुक्रवार को जारी किया।
अभिनेता जयदीप अहलावत ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में एक बार फिर पुलिस निरीक्षक हाथी राम चौधरी का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया खाते पर दूसरे सीजन का टीजर साझा किया। इसमें अहलावत उर्फ हाथी राम दर्शकों को एक नये रहस्य से रूबरू कराते हुए दिखाई दिये।
अहलावत ने पहले सीजन में हिंदू महाकाव्य ‘महाभारत’ की एक कहानी सुनाई थी ठीक इसी तरह टीजर में अभिनेता दर्शकों को एक और कहानी सुनाते हुए दिखाई दिये। एक लिफ्ट में खड़े अहलावत एक ऐसे व्यक्ति की कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं जो अपने बिस्तर के नीचे मिले एक कीड़े को मार देता है।
उन्होंने कहा कि एक कीड़े को मारने वाला व्यक्ति खुद को शक्तिशाली समझता है लेकिन बाद में उसके बिस्तर के नीचे अनगिनत कीड़े पैदा होने शुरू हो जाते हैं।
अभिनेता ने कहा, ‘‘ बेचारे आदमी ने सोचा कि एक कीड़े को मार दिया और खेल खत्म। ऐसा थोड़ी न होता है यहां पाताल लोक में।’’
अहलावत के अलावा अभिनेता इश्वाक सिंह और गुल पनाग भी दूसरे सीजन में मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। साथ ही इस बार तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ भी इसमें नजर आएंगे।
‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में आठ एपिसोड हैं, जिन्हें 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा।
जितेंद्र निहारिका
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)