देश की खबरें | प्रधानमंत्री की सभाओं को नहीं मिल रहा जनसमर्थन, राहुल की सभाओं में जुट रही भीड़: चेन्निथला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभाओं को पार्टी नेता राहुल गांधी की जनसभाओं की तुलना में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
मुंबई, 15 नवंबर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभाओं को पार्टी नेता राहुल गांधी की जनसभाओं की तुलना में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
चेन्निथला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहर में बृहस्पतिवार को हुई मोदी की रैली को सुनने वाले लोग नहीं थे।
उन्होंने कहा, ‘‘शिवाजी पार्क में हर जगह खाली कुर्सियां थीं। यह साबित करता है कि वह (प्रधानमंत्री) बहुत झूठ बोलते हैं और लोग उन्हें सुनना नहीं चाहते हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की रैलियों में बहुत भीड़ जुट रही है।
महाराष्ट्र के प्रभारी चेन्निथला ने कहा कि राहुल गांधी शनिवार को चिमूर (चंद्रपुर) और धमनगांव (अमरावती) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे जबकि प्रियंका गांधी वाद्रा शिरडी और कोल्हापुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रियंका गढ़चिरौली में जनसभाओं को संबोधित करेंगी और रविवार को नागपुर में रोड शो करेंगी।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति का मुकाबला विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) से है, जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (सपा) शामिल हैं।
चेन्निथला ने यह भी सवाल किया कि भाजपा जाति जनगणना कराने के लिए तैयार क्यों नहीं है।
राहुल गांधी ने जाति जनगणना की वकालत करते हुए कहा है कि यह प्रक्रिया देश में होगी और दलितों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय को सामने लाएगी।
चेन्निथला ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है, लोगों में अशांति और बेरोजगारी है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘चुनाव में एमवीए को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर है।’’
चेन्निथला ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं' जैसे नारों के लिए भाजपा की आलोचना भी की।
उन्होंने कहा, ‘‘यह भाजपा है जो लोगों को बांट रही है। महायुति के सहयोगी दल भी इन नारों को लेकर एकमत नहीं हैं।’’
भाजपा के कुछ नेता राज्य चुनावों में अपने प्रचार अभियानों के दौरान इन नारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने समाज में नफरत और विभाजन पैदा करने के लिए इसकी आलोचना की है।
भाजपा नेता अशोक चव्हाण के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस नेताओं ने उनका राजनीतिक करियर खत्म करने का प्रयास किया, चेन्नीथला ने कहा, ‘‘पार्टी ने उन्हें सभी पद दिए। यह उसे कैसे खत्म कर सकता है? चव्हाण ने ही कांग्रेस को धोखा दिया।’’
उन्होंने कहा कि अतीत में प्रधानमंत्री मोदी ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर सिंचाई घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था और चव्हाण को नेता नहीं बल्कि ‘डीलर’ कहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)