UP: पीएम मोदी 25 नवंबर को करेंगे एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन, सीएम योगी साथ में रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जेवर में बनने वाले एशिया (Asia) के सबसे बड़े हवाई अड्डे (Airport) के निर्माण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 नवंबर को भूमि पूजन करेंगे. स्थानीय विधायक एवं भाजपा (BJP) नेता धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) ने इसकी जानकारी दी. जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे. पूरी दुनिया में फिर बजा PM Modi की लोकप्रियता का डंका, ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में टॉप पर- देखें पूरी लिस्ट

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई तथा जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह आदि हवाई अड्डे के निर्माणाधीन साइट पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चार जगह चिन्हित किया है और इनमें से दो स्थानों - आरोही व रनहेरा - गांव के पास की है जिसे अधिकारियों ने उपयुक्त माना है.

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को तय किया जाएगा कि भूमि पूजन का कार्यक्रम कहां पर कराना उचित होगा. मालूम हो कि दो महीने से जेवर हवाई अड्डे की साइट पर काम चल रहा है. निर्माणाधीन स्थल के चारों तरफ चारदीवारी बनायी जा रही है. जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 5,845 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)