प्रधानमंत्री 26 मार्च को दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे
कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान, वह तीन ऐतिहासिक कार्यक्रमों के स्मरणोत्सव में हिस्सा लेंगे।
नई दिल्ली, 16 मार्च: कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी की शुरुआत के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 मार्च को बांग्लादेश (Bangladesh) के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान, वह तीन ऐतिहासिक कार्यक्रमों के स्मरणोत्सव में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने मंगलवार को कहा कि बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आमंत्रण पर मोदी पड़ोसी देश का दौरा करेंगे. यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता दिलीप गांधी के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की
मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की यह यात्रा पड़ोसी देश के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों-देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती कार्यक्रम, भारत-बांग्लादेश के बीच स्थापित कूटनीतिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने से संबंधित हैं.''
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद मोदी का यह पहला विदेश दौरा है और यह बांग्लादेश के प्रति भारत की प्राथमिकता को दर्शाता है. मोदी 26 मार्च को आयोजित होने वाले बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.
हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा मोदी बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के साथ भी मुलाकात करेंगे.