प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह पर्व न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए हमें प्रेरित करेगा. ईद-उल-अजहा को कुर्बानी का त्योहर भी कहते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-अजहा पर सभी देशवासियों को बधाई दी

रामनाथ कोविंद और नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 1 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को देशवासियों को ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह पर्व न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए हमें प्रेरित करेगा. ईद-उल-अजहा को कुर्बानी का त्योहर भी कहते हैं. पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ इसे मनाया जा रहा है.

मोदी ने ट्वीट किया, "ईद मुबारक. ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) पर बधाई. यह दिन हमें न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करे." उन्होंने कहा कि भाईचारे और करुणा की भावना आगे बढ़े.

यह भी पढ़ें: Bakrid Mubarak 2020: देश में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का त्योहार, पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी समेत इन नेताओं देशवासियों को दी बकरीद की मुबारकबाद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-अजहा पर सभी देशवासियों को बधाई दी. ईद मुबारक! ईद-उल-जुहा का त्‍योहार आपसी भाईचारे और त्‍याग की भावना का प्रतीक है, लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है.आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और COVID19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Share Now

\