देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को दादिया आएंगे: राठौड़
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे।
जयपुर, 14 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश और राजस्थान आपसी भागीदारी का नया इतिहास रचेंगे।”
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य के 52,000 बूथों से पार्टी के कार्यकर्ता और केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में आएंगे।
राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक साल में उत्कर्ष परिणाम दिए हैं, जिसके कारण राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए फैसले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि 'राइजिंग राजस्थान' निवेश सम्मेलन के तहत 35 लाख करोड रुपए से ज्यादा के जो करार हुए हैं उनके कार्यान्वयन का काम राज्य सरकार बड़ी मुस्तैदी से कर रही है।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)