देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी पटना में दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचे,परिजनों को सांत्वना दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। वह यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर गए और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
पटना, 20 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। वह यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर गए और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
पिछले सप्ताहांत पटना में एक शानदार रोड शो करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने स्वागत किया।
पटना पहुंचने पर प्रधानमंत्री सीधे भाजपा के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर गए ।
सुशील कुमार का पिछले सप्ताह कैंसर के कारण निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और इसके बाद लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों के मतदान से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श के लिए भाजपा के बिहार मुख्यालय पहुंचे।
मोदी के राजभवन में रात्रि विश्राम करने और फिर मंगलवार सुबह सीवान और पूर्वी चंपारण जिलों में चुनावी रैलियों के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री के नवीनतम दौरे के मद्देनजर पूरे शहर में यातायात प्रतिबंधों सहित कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)